भिलाई 21 मई: भिलाई पावर हाउस वार्ड 38 पं. रवि शंकर शुक्ल मार्केट के वरिष्ठ व्यापारी तथा भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र एमआईजी 2/1700 के निवासी 68 वर्षीय डी मोहन उर्फ मोहन मामा का आज 21 मई रात्रि 1.25 बजे के लगभग आकस्मिक निधन हो गया । जिनकी अंतिम यात्रा उनके वर्तमान निवास स्थल हाउसिंग बोर्ड से दिनांक 22 मई गुरुवार को सुबह 11 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी तथा रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । स्वर्गीय डी मोहन श्रीमती शिला मोहनम के पति तथा एम अविनाश एवं एम अजिनेश के पिता और पंडित रवि शंकर शुक्ल मार्केट व्यापारी संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी खुर्सीपार मंडल के मंत्री संतोष मनी के मामा थे ।



