शादी के दिन दुल्हन ने लगाई फांसी, शाम को भिलाई बैकुंठधाम में होने थे सात फेरे पर खुशियों के बीच पसरा मातम …

Spread the love

बलिया उत्तर प्रदेश से भिलाई पहुंचे एक परिवार की बेटी ने शुक्रवार की सुबह भिलाई पावर हाउस स्थित आधुनिक लॉज के कमरा नंबर 5 के बाथरूम में फांसी लगा ली। लड़की की शादी शुक्रवार के ही शाम को बैकुंठ धाम कैम्प 2 भिलाई में होनी थी और सभी तैयारी तक कर ली गई थी।

बलिया उत्तर प्रदेश ग्राम रेवती के निवासी भुआल साहनी के सुपुत्री पूजा जिनका विवाह शारदा पारा कैंप 2 बिहारी मोहल्ला प्रकाश आटा चक्की के पास रहने वाले रामकेवल चौधरी के सुपुत्र रोहित से 23 मई को होने वाला था। शादी के दो दिन पहले 21 मई बुधवार को संगीत एवं मेंहदी का कार्यक्रम के बाद दूसरे दिन 22 मई को शादी के एक दिन पहले तेल, हल्दी, मटकोड़ तक कार्यक्रम संपन्न हो चुका था और इंतजार था 23 मई शुक्रवार के संध्या बेला में बारात प्रस्थान एवं शुभ विवाह होने का कार्यक्रम परंतु 23 मई के सुबह 10 बजे के करीब दुल्हन पूजा ने आधुनिक लॉज के कमरा के बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की सूचना के बाद सुबह छावनी थाना प्रभारी मोनिका पाण्डे अपने पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंची और पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या के कारणो का सही पता नहीं चल पाया है लेकिन फोन आने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाया जाना से लेकर भूत प्रेत आत्मा पूजा के शरीर में प्रवेश करने की बातें सामने आई है, जो जांच के उपरांत सत्यता सामने आएगी।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आधुनिक इलाज में एक लड़की ने फांसी लगा ली। सूचना के बाद छावनी थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय मौके स्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंची। परिजनों से पूछताछ में पता चला की लड़की का नाम पूजा कुमारी है। पूजा कुमारी का पूरा परिवार बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । भिलाई में लड़की की शादी तय होने के बाद पूरा परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ पावर हाउस के आधुनिक इलाज में ठहरा हुआ था । सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 2 दिन से ठहरे परिवार द्वारा शादी के सभी रश्म को पूरी कर ली गई । हल्दी से लेकर तेल माटी तक का कार्यक्रम पूरा हो गया और शुक्रवार को शादी होने वाली थी। इस बीच दुल्हन ने लाज के कमरे के बाथरूम में फांसी लगा ली। फांसी क्यों और किस कारण से लगाई यह अभी जांच के दायरे में है । परिवार वालों से पूछताछ में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । इस खबर को सुनते साथ लड़के वालों के परिवार के अलावा सुबह से मल्लाह समाज की महिलाएं भी पहुंचने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *