Eagle Eye World News : छावनी थाना अंतर्गत जलेबी चौक से नेहरू चौक की ओर बाइक से जा रहे अपने चचेरे भाई के साथ दसवीं के छात्र को रोककर शराब के लिए छावनी थाना के निगरानी बदमाश ने 200 रुपए मांगे। युवक के मना करने पर आरोपी ने पहले हाथ मुक्के से मारपीट कर घायल किया फिर पिछे से चाकू फेंककर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग गए। छावनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 119(1), 296, 115(2), 126(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई तथा कोर्ट से आरोपी को जमानत न मिलने पर जेल भेजा गया।
26 दिसम्बर की सुबह 9.30 बजे प्रगति नगर नहर किनारे कैम्प 1भिलाई आदित्य सोनी 16 वर्ष कोहका हाउसिंगबोर्ड कालोनी निवासी अपने चचेरे भाई आर्यन सोनी के साथ मोटर सायकल से नेहरू चौक की ओर जा रहे थे। शराब पीने के लिए आदित्य सोनी के वाहन को रोककर छावनी थाना के निगरानी बदमाश अलक जेंडर ने 200 रुपए की मांगा नही देने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा।
मारपीट करने के लिए उतारू होने के चलते मोटर सायकल से भागने पर आरोपी अलेक जेंडर ने पिछे से चाकू फेंककर मारा जिससे आदित्य सोनी के दाहिने पैर के एडी के पास चोट लगने से लहूलुहान होने से शारदा पारा शासकीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया। शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर घटना स्थल से चाकू बरामद किया और अपराध दर्ज कर पंजीबद्ध किया।

