मंगलवार 24 जून को भिलाई में किया जाएगा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम ।
भिलाई इस्पात संयंत्र टीपीएल विभाग के कर्मी ,वरिष्ठ भाजपा नेता, मैत्री नगर रिसाली निवासी योगेंद्र कुमार पाण्डे उर्फ मुन्ना पाण्डे भैया का 22- 23 जून की रात्रि 1: 21के लगभग इलाज के दौरान यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद में निधन हो गया, वे 56 साल के थे । उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 24 जून को भिलाई में किया जाएगा उनका शव सड़क मार्ग से भिलाई लाया जा रहा हैयोगेन्द्र कुमार पाण्डेय मुन्ना पाण्डेय को लीवर की शिकायत के बाद हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान 22- 23 जून के रात्रि 1.21 बजे के आसपास उनका निधन हो गया।योगेन्द्र कुमार पाण्डेय 4 भाई बहनों में दूसरे व श्री त्रिभुवन नाथ पाण्डेय व स्वर्गीय हीरावती देवी के कनिष्ठ सुपुत्र, नागेन्द्र पाण्डेय के अनुज व मंदाकिनी व कादिम्बिनी के बड़े भाई थे । पत्नी ऊषा पान्डेय, पुत्र ध्रुव पाण्डेय व बिटिया अपूर्वा पाण्डेय के साथ अपने पीछे पूरा भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं।5 जुलाई 1969 को जन्में योगेंद्र कुमार पांडेय टीपीएल वर्कशॉप बीएसपी से 31 जुलाई 2029 को रिटायरमेंट होने वाले थे।




