भिलाई सेक्टर 6 में रहने वाले दोनों बुजुर्ग भाई बहन मकान के भीतर दयनीय स्थिति में मिले, इन बुजुर्गों को देखने वाला परिवार का कोई सदस्य नहीं .

Spread the love

Eagle Eye World News : कोलकाता से फोन आता है आप लोगों की मदद चाहिए दीपिका शाहा मेरा नाम है। मै राजहरा माइंस में रहती थी अब वर्तमान में कोलकाता में स्थाई रूप से रहने लगे हैं । राजहरा माइंस में रहते समय स्टील प्लांट में कार्य करने वाले महिरलाल सरकार का परिवार हमारे पड़ोसी थे जिनका तबादला भिलाई स्टील प्लांट में हो गया था और सेक्टर 6 में रहने लगे थे । महिरलाल सरकार का देहांत हो जाने के उपरांत उनकी धर्मपत्नी 80 वर्षीय रीता सरकार अब अपने भाई 70 वर्षीय तपन सरकार के साथ hscl कॉलोनी सेक्टर 6 सड़क 87 क्वाटर 1B में रहते हैं ।

दोनों का आर्थिक एवं शारीरिक स्थिति काफी खराब है। उन्हें तीन दिन से फोन कर रहे है पर बात नहीं हो पा रही है आप लोग जाकर देख लेते, फोन से जानकारी मिलने के पश्चात उनके सेक्टर 6 निवास पर सुमन शील एवं भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6 के संजय दत्ता पहुंचे । मकान के अंदर जाने पर दोनों बुजुर्ग बहुत ही दयनीय स्थिति में मिलने के साथ 80 वर्षीय रीता सरकार खटिया से आधा गिरे हुए अवस्था में मिला, इसके चलते उठने में असमर्थ रही है। मकान के भीतर मल मूत्र की गंदगी तथा बदबू के चलते पड़ोसी मकान के अंदर जाने से कतराते हुए देखे गए।

पड़ोसी से जानकारी लेने पर पड़ोसी लोगों ने बताया कि रीता सरकार के भाई तपन सरकार जो कुछ दिन पहले दुर्ग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती थे परंतु उनका इलाज पूरा किए बगैर दुर्ग अस्पताल द्वारा उनके देखने के लिए कोई आदमी न होने के चलते उन्हें छुट्टी प्रदान कर दी गई है और बीमार स्थिति में इसी मकान में अपनी बहन के साथ रह रहा है । मकान के भीतर जाने के उपरांत सबसे पहले बुजुर्ग महिला को उठाकर सही तरह से बैठाया गया तथा उनके कुछ गंदे वस्त्रों को बाथरूम में फेंकने का कार्य किया गया तथा रोटी सब्जी लाकर खिलाने का कार्य सुमन शील एवं संजय दत्ता की ओर से किया गया और मोबाइल फोन से उनके पड़ोसी रही कोलकाता की दीपिका शाहा से बात कराई गई ।

बुजुर्ग महिला से चर्चा करने के उपरांत संजय दत्ता एवं सुमन शील के द्वारा इन दोनों को रखवाने के लिए कई वृद्धाश्रम के संचालकों से चर्चा हुई परंतु उनके स्थिति को देखते हुए उन्हें अपने यहां रखने में असमर्थ जाहिर की गई । वस्तु एवं परिस्थिति को देखते हुए इस संबंध में जिला कलेक्टर को जानकारी से अवगत करवाने के अलावा सबसे पहले बुजुर्ग महिला को सेक्टर 9 चिकित्सालय में भर्ती करने एवं दुर्ग अस्पताल में तपन सरकार को भर्ती कराकर इलाज कराए जाने का निर्णय ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *