नशा और आक्रोश बन रहा है क्या अपराध का कारण 40 वे दिन के भीतर दुर्ग जिले में 14 वीं हत्या …

Spread the love

फिर एक को उतार दिया मौत के घाट, अब तक किसी भी वारदात में पुराने अपराधी नहीं

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । बीते 40 दिनों में 14 अलग अलग हत्या की वारदात घटित हो चुकी है । इन हत्याओं को लेकर जहां एक तरफ दुर्ग की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं । वही यहां पर तथ्य सामने आया है कि जो हत्याएं हुई है इसका मुख्य कारण नशा और आवेश के चलते हत्या करना होना है । बीती रात दुर्ग के मोहन नगर में हुई एक युवक की हत्या ने फिर से जिले में सनसनी फैला दिया है। यह हत्या की वारदात मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पत्नी को कमेंट पास करने की बात पर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की मौत घाट उतार दिया है ।

दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान योगेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। घटना रात में हुई, जब योगेश अपने घर पर था। इस दौरान तीन आरोपी उसके घर के बाहर आकर विवाद करने लगे।तीन युवकों के बीच पत्नी पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि तीनों आरोपियों ने मिलकर योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी। घटना की रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि विवाद पुरानी रंजिश और पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *