फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर, गृहमंत्री बोले ‘जय बुलडोजर’ …

Spread the love

भट्ठागांव के साईं नगर स्थित उनके अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चलाया गया, जहां से वे कथित रूप से सूदखोरी का काला कारोबार चला रहे थे। जानकारी के अनुसार, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर ऑफिस खोल रखा था, जिसका उपयोग वह सूदखोरी के संचालन के लिए करता था। इसी आधार पर नगर निगम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की ।

रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर चला है। भाठागांव स्थित ऑफिस का निर्माण नियमों के खिलाफ किया गया था। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह दफ्तर को ढहा दिया है।

जानकारी के मुताबिक रोहित तोमर ने पत्नी भावना के नाम से ये ऑफिस खोला था। यहीं से सूदखोरी का काम करते थे। फिलहाल, रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर पिछले 2 महीने से फरार हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों का पता बताने पर रायपुर पुलिस ने इनाम भी रखा है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर चला है। भाठागांव स्थित ऑफिस का निर्माण नियमों के खिलाफ किया गया था। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह दफ्तर को ढहा दिया है।

इस कार्रवाई पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है। जय बुलडोजर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *