छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील रायपुर अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में आयोजित रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह कार्यक्रम में रजककार विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। सुमन शील ने नव नियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक एवं संजय श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेंटकर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज की ओर से बधाई दी। सुमन शील ने बताया कि प्रहलाद रजक जी से उनका व्यक्तिगत पुराना सम्बन्ध है और राजनीतिक क्षेत्र में कई जगह एक साथ मिलकर काम किए हैं । उम्र में कई अधिक वरिष्ठ होने के बावजूद उनका व्यवहार के चलते आज भी उनके साथ मधुर संबंध बना हुआ है, जिसकारण उनके आमंत्रण पर इस पदभार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं | उनसे व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है और बंगाली समाज के धोबी जाति के उत्थान के लिए चर्चा भी की गई है।




