Whatsapp चैटिंग, वीडियो कॉल, स्क्रीनशॉट खोलेगा राज! बढ़ेगी ACP की मुश्किलें, रेप पीड़िता ने कानपुर पुलिस को सौंपे अहम साक्ष्य

Spread the love

कानपुर. ACP साइबर क्राइम रहे मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मोहसिन पर रेप का आरोप लगाने वाली IIT कानपुर की छात्रा ने पुलिस को कई अहम सबूत सौंपे हैं. इसमें व्हाट्सएप चैटिंग, वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट और आईआईटी परिसर में एसीपी की एंट्री के सबूत भी शामिल हैं. एसीपी मोहसिन पर आरोप लगने के बाद पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की थी. इसमें छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के साथ अपने संबंधों और बाद में मिले धोखे की बात बताई है.

बता दें कि IIT कानपुर की की छात्रा ने गुरुवार को साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात ACP मोहसिन खान पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. कल्याणपुर थाने में एआफईआर दर्ज होने के बाद मोहसिन को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया. जबकि पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला एडीसीपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी.

दरअसल, पीड़ित ने बताया कि कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. वहां अफसर की रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई. ACP ने प्यार में फंसाकर उससे रेप किया. इसी बीच युवती को पता चला कि ACP के शादीशुदा है तो पीड़ित ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत कर दी.

युवती ने कमिश्नर से की शिकायत

पुलिस के मुताबिक दोनों की मुलाकात IIT कानपुर में पढ़ाई के दौरान हुई थी. इसी बीच दोनों के बीच अफयेर हो गया. समय के साथ-साथ दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और एसीपी ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच छात्रा को एक दिन पता चला एसीपी शादीशुदा है. जब युवती ये बात पूछी तो एसीपी ने कहा कि मैं पत्नी को तलाक दे दूंगा. तुम परेशान मत होना. लेकिन, छात्रा नहीं मानी और उसने मामले की शिकायत कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *