मंत्रियों की क्लास में छत्तीसगढ़ के मंत्री सीखेंगे मैनेजमेंट के गुर, पूरी सरकार दो दिन के लिए आईआईएम शिफ्थ, आईआईएम रायपुर में दो दिवसीय क्लास का आयोजन किया गया है। आज से मंत्रियों की मैनेजमेंट की ट्रेनिंग चालू हो गई। इसे चिंतन शिविर नाम दिया गया है ।

रायपुर 8 जून: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के लिए रायपुर में चिंतन शिविर 2.0 की शुरुआत हुई है | भारतीय प्रबंधन संस्थान यानि की रायपुर आईआईएम में यह कैंप शुरू हुआ है| इसमें सीएम विष्णु देव साय, मंत्रिमंडल के सदस्य , विधायक और सांसद शामिल हुए | छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (आईआईएम) के सहयोग से इस दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है |



सुशासन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| इसमें परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन पर चर्चा हो रही है| इसके साथ संस्कृति, सुशासन, राष्ट्र निर्माण, सक्षमता से सततता तक और विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र का आयोजन शुरू हुआ है | इस चिंतन शिविर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विनय सहस्रबुद्धे, प्रोफेसर हिमांशु राय( डायरेक्टर आईआईएम इंदौर ), डॉक्टर रविंद्र ढोकलिया (आईआईएम अहमदाबाद) और पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजी सान्याल हिस्सा ले रहे हैं | इसके अलावा पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक उदय माहुरकर , ग्लोबल डिजिटल संस्थान विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र प्रताप गुप्ता जैसे ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ यहां कई सत्र को संबोधित करेंगे।

