पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन परीक्षा घोटाले में कार्रवाई तेज हो गई है। एसीबी और ईओडब्लू ने गुरुवार को दो सहायक सांख्यिकी अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इनमें हेमन्त कौशिक और वीरेन्द्र जाटव शामिल हैं। जांच में सामने आया कि दोनों ने परीक्षार्थियों से पैसे लेकर प्रश्नपत्र लीक किया है । दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं के तहत कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से इस मामले में लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।इससे पहले एसीबी और ईओडब्लू ने छत्तीसगढ़ के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद जिलों में हुई। छापे उन लोगों के घरों पर डाले गए जो 2024 की प्रमोशन परीक्षा के बाद पटवारी से आरआई बने थे। यह परीक्षा 90 पदों के लिए हुई थी और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं। विभाग में इस जांच को लेकर हलचल जारी है।
पटवारी से आरआई प्रमोशन घोटाला में दो ASO हुए गिरफ्तार रायपुर-दुर्ग सहित 20 ठिकानों पर मारे गए छापे

