हत्या के मामले में सजा काट रहे दुर्ग जेल से दो आरोपी फरार, पुलिस पकड़ने में असक्षम ..

Spread the love

केंद्रीय जेल दुर्ग में हत्या के मामले में सजा काट रहे दो कैदी पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद दोबारा जेल नहीं पहुंचे । इसके बाद पद्मनापुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जेल से फरार होने का मामला दर्ज किया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कैदियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी जसपाल सिंह तथा पथर्रा गांव निवासी नाहूस भारती को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, दोनों दुर्ग केंद्रीय जेल में सजा काट रहे थे। दोनों हत्यारों ने न्यायालय से पैरोल पर बाहर आने की मांग की थी। कोर्ट ने नाहूस भारती की याचिका पर सुनवाई करते हुए 21मई 2022 को 14 दिन की पैरोल दिया था। न्यायालय के आदेश के मुताबिक दोनों को 7 जून 2022 तक जेल वापस आना था, लेकिन वह नहीं लौटा। इसी तरह दूसरे मामले में भिलाई हाउसिंगबोर्ड निवासी जसपाल सिंह को कोर्ट से 30 दिसंबर 2023 को पैरोल मिली थी जिसे 16 जनवरी 2024 तक जेल में पहुंचना था लेकिन वह भी जेल में नहीं पहुंचा। जब पुलिस ने दोनों के घर में दबिश दी तो पता चला कि दोनों जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गए हैं। इसके बाद एएसपी सीटी सुखनंदन राठौर ने कहा कि किसी बंदी को जब पैरोल पर छोड़ा जाता है तो उसे एक नियत तिथि में जेल वापस में लौटना पड़ता है। निश्चित समय अवधि में वापस नहीं आने पर संबंधित थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है। पद्मनापुर पुलिस ने इस मामले में इसी तरह के दो फरार कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दोनों फरार कैदियों को पकड़ने के लिए 10- 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही दुर्ग पुलिस दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है परन्तु पकड़ने में अभी तक सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *