तेरहवीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, गणेश शील, दुर्गादास कुंडू, श्रीमति कोनिका शील, श्रीमति शिखा शील हुए मौजूद ।


भिलाई एलआईजी 2/148, 32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड में भंडारी निवास पर 24 दिसम्बर को आयोजित बीएसपी कर्मचारी सुबेंदु भंडारी के पिता रिटायर कर्मचारी स्वर्गीय सुकदेव भंडारी के तेरहवीं का कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग, रिश्तेदार और स्थानीय गणमान्य लोग एकत्र हुए, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, गणेश शील, दुर्गादास कुंडू उपस्थित होकर स्वर्गीय सुकदेव भंडारी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आयोजित इस तेरहवीं कार्यक्रम में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पंडितों द्वारा पूजा-पाठ किया गया। सुबेंदु भंडारी, शरदिंदु भंडारी, सुदीप भंडारी के पिता स्वर्गीय सुकदेव भंडारी के निधन से बंगाली समाज में शोक की लहर है और इस अवसर पर लोगों ने एकजुट होकर परिवार का साथ दिया। श्रद्धांजलि सभा में संध्या भंडारी, सुबेंदु भंडारी, संगीता भंडारी, शरदेंतु भंडारी, नमीता भंडारी, सुदीप भंडारी, नेहा भंडारी सहित अनेकों लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।






