मधुमिता दास के पिता स्वर्गीय कमल चन्द्र दास के तेरहवीं में दी गई श्रद्धांजलि ….

Spread the love

तेरहवीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, सुमित घोषाल, अजय सिन्हा हुए मौजूद ।

दुर्ग हरि नगर कातुलबोर्ड में दास निवास पर 12 नवम्बर को आयोजित मधुमिता दास की पिता रिटायर बैंक कर्मचारी स्वर्गीय कमल चन्द्र दास के तेरहवीं का कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग, रिश्तेदार और स्थानीय गणमान्य लोग एकत्र हुए, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, अजय सिन्हा, तपन मजुमदार, पिंकी सिन्हा, मनीदीपा, मानसी सरकार , गोपाल उपस्थित होकर स्वर्गीय कमल चन्द्र दास के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आयोजित इस तेरहवीं कार्यक्रम में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पंडित मानस मिश्र, पंडित देवरंजन चक्रवर्ती सहित उनके सहयोगी पंडितों द्वारा पूजा-पाठ किया गया। मधुमिता दास की पिता स्वर्गीय कमल चन्द्र दास के निधन से भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 एवं बंगाली समाज में शोक की लहर है और इस अवसर पर लोगों ने एकजुट होकर परिवार का साथ दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *