भिलाई नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी सहित 4 कर्मचारियों का हुआ स्थानांतरण …

Spread the love

नगर निगम भिलाई में कई अधिकारी और कर्मचारियों का स्थानांतरण आर्डर जारी हुआ है। बताया जा रहा है की प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गई है। जारी आदेश के मुताबिक लिस्ट में 4 लोगों के नाम है। सूची में तिलेश्वर साहू, अजय कुमार शुक्ला, रीता चतुर्वेदी और शरद दुबे का नाम शामिल है ।

नगर पालिक निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला को स्थानांतरित कर निगम भिलाई के जोन-1 नेहरू नगर में प्रभारी राजस्व अधिकारी बनाया गया है। अजय शुक्ला इसके पूर्व जनसंपर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, गरीबी, उपशमन एवं समाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग एवं संस्कृति पर्यटन मनोरंजन एवं विरासत, समाज कल्याण विभाग, सहायक परियोजना अधिकारी, पेंशन शाखा (सामाजिक सुरक्षा पेंशन) सहित आयुक्त के निरीक्षण दौरे हेतु निर्देशानुसार सूची तैयार करने तथा सर्व संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय करते हुए आवश्यक तैयारी एवं फॉलो-अप सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना इकरारनामा में हस्ताक्षर करने जैसी जम्बो कार्य की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे।

निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार रीता चतुर्वेदी सहायक अधीक्षक काउंटर शाखा को वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना इकरारनामा में हस्ताक्षर करना एवं सहायक परियोजना अधिकारी NULM बनाया गया है। जबकि तिलेश्वर साहू उद्यान अधिकारी को उद्यान विभाग से स्थानांतरित कर वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व दिया गया है। साहू आयुक्त के निरीक्षण दौरे हेतु निर्देशानुसार सूची तैयार करना तथा सर्व संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय करते हुए आवश्यक तैयारी एवं फॉलो-अप सुनिश्चित करेंगे।आयुक्त भिलाई ने शरद दुबे डाटा एंट्री ऑपरेटर, जो कि प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी जोन2 में पदस्थ है उन्हें वर्तमान कार्य के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, गरीबी, उपशमन एवं समाजिक, कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग एवं संस्कृति पर्यटन मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग सहित समाज कल्याण विभाग, पेंशन शाखा (सामाजिक सुरक्षा पेंशन) की जवाबदारी भी सम्हालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *