RTI की व्यवस्था को सुधारने के लिए छ.ग. राज्य सरकार ने बनाया पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त के साथ दो राज्य सूचना आयुक्त का भी नियुक्त

Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव सेवानिवृत आईएएस अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है । इसके अलावा सेवानिवृत आईएएस उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से मान्य होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी करते हुए लंबे समय से रुके मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति कर दी है। जारी आदेश के मुताबिक मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए रिटायर्ड आईएएस अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है ।इसके साथ ही सचिव स्तर से सेवानिवृत निर्मित इस इस उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयोग नियुक्त किया गया है। इसके लिए 4 मार्च 2025 को विज्ञापन जारी किए गए थे, पर हाईकोर्ट में मामले जाने के बाद लंबे समय तक नियुक्ति नहीं हो पाई थी । हाई कोर्ट से मामला खारिज होने के बाद नियुक्ति हुई है ।

मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन प्रमुख दावेदार थे । इसके अलावा रिटायर्ड डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी दावेदारी की थी । अब सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त कर दिया है। वही छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने राज्य सूचना आयुक्त के दो पद रिक्त थे। जिसके लिए कुल 72 आवेदकों ने दावेदारी करते हुए आवेदन दिए थे । इनमे कई सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों के अलावा पत्रकार शामिल थे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उनकी सूची बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई थी, पर मामला हाई कोर्ट चला गया। अनुभव और मापदंडों को चुनौती देने वाली याचिका के खारिज होने के बाद प्रक्रिया फिर से शुरू हुई और नियुक्ति की गई । नियुक्ति आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से यह नियुक्ति मान्य होगी। उक्त नियुक्ति केंद्रीय सूचना आयोग में केंद्रीय सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों की पदावधि, वेतन, भत्ते और सेवा के अन्य निबंधन और शर्तों के अधीन होगी ।

इसलिए अटका था मामला …….. दरअसल राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर लंबे समय से नियुक्ति की चर्चा चल रही थी, लेकिन कोर्ट में मामला होने की वजह से नियुक्ति में देर होना बताया जा रहा है। अब रिटायर्ड CS अमिताभ जैन की नियुक्ति इस पद पर कर दी गई है। साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड IAS उमेश अग्रवाल और पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा की नियुक्ति की गई है। बता दें कि 3 साल के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *