मृतिका ईशा पाल के केस में एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों में अब धैर्य समाप्त होने लगा है। कोहका बस्ती में 7 दिसम्बर को मृतिका ईशा पाल के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शौक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई थी। शौक सभा के बाद कोहका क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों ने भी आगे बढ़कर ससुराल वालों को सजा दिलाने के लिए रूंगटा कॉलेज के सामने शांतिपूर्ण ढंग से ईशा पाल को न्याय दो का पोस्टर पकड़कर नारा लगाते हुए मांग उठाई है। मांग उठाने वालों में रमा वर्मा, रेखा, सरिता, राधिका वर्मा, ईश्वरी, पायल, राजबंती, बिन्दु चौहान, हितेश्वरी, कोशिल्या, टिकवर निर्मलकर, संगीता, रत्ना वर्मा, पूर्णिमा, राज कुमारी, भारती, नंदनि, टिकेश्वर निर्मलकर, जगदीश, शिव वर्मा, कुंवर लाल, सुखी राम, हितेश, पूरण लाल, दीना,यशवंत निर्मलकर सहित अनेकों मौजूद थे ।




