ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलगांव पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन किलो गांजा बरामद किया है। तीन युवकों और एक बालक को मौके से पकड़ा और इन सभी के उपर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिनंदन पैलेस के पीछे दो युवक खड़े हैं। बिना नंबर की काली स्कूटी से दो लोग वहां पहुंचने वाले हैं। कहा गया कि वे थैले में गांजा लेकर नदी रोड की ओर डिलीवरी के लिए जाने वाले थे।पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से तीन किलो गांजा मिला। मौके से मोबाइल, स्कूटी और चार हजार रुपये भी जब्त किए गए।आरोपियों की पहचान वामन यादव (20), मुकेश वर्मा (19), योगेश साहू (24) और एक बालक के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तीन किलो गांजा के साथ एक नाबालिग सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

