भिलाई 24 अप्रेल: भिलाई नगर निगम मेन सीवरेज लाइन को क्लीयर करने के लिए भीषण गर्मी के समय गौतम नगर खुर्सीपार वार्ड नंबर 42 में अवैध अतिक्रमण करने वाले मकानों पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई कर 60 से अधिक मकानों के हिस्से को गिराने का काम किया गया था। अतिक्रमणकारियों पर आरोप था कि उन्होंने सीवरेज लाइन पर घर का हिस्सा बनाया था, वही वार्ड 42 से लगा हुआ वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर वार्ड है, जिनके पार्षद पियूष मिश्रा भाजपा के ही दल से है। पार्षद निधि राशि से पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस में मार्केट के सामने बने पानी निकासी नाली के ऊपर पक्की ढलाई कर मूत्रालय बनाकर जनता के रुपए को खर्च किया जा रहा है। इसके संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरी निकाय मंत्री अरुण साव को पत्र भेजकर कहां है कि ये कौन सी भिलाई निगम की दोहरी नीति या नियम है, जहां निकासी के अभाव में एक तरफ कई सालों से रह रहे गरीब परिवारों के मकानों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। वही दूसरी ओर निगम स्वयं पानी निकासी नाली के ऊपर कब्ज़ा कर मूत्रालय बना रहा है। सुमन शील ने पत्र में कहां है कि निगम के नियम में ऐसा कोई प्रावधान नाली के ऊपर निर्माण करने का है तो फिर वर्तमान में वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर में मकानों को तोड़ने का कार्य गैरकानूनी रूप है और गरीब लोगों को परेशान करना है। लोगों के दुकानों के सामने बने हुए नालियों को बंद करने पर या मकान के सामने बने नालियों के ऊपर किसी तरह का निर्माण हो जाने पर क्यों निगम की ओर से तोड़ने का कार्य हो रहा है, जब पानी निकासी नाली के ऊपर निर्माण कार्य किया जा सकता है। भिलाई नगर निगम से उसका जवाब लिया जाए। निगम की ओर से वर्तमान में जिन दुकान या मकान के सामने बने नालियों को तोड़ने का कार्य किया गया है, वह निगम अधिकारियों की दादागिरी है और उपस्थित उन अधिकारियों के ऊपर अपराध दर्ज होना चाहिए ।
नाली के ऊपर निर्माण करने का प्रावधान है तो फिर निगम ने वार्ड 42 गौतम नगर में क्यों तोड़े गरीबों के मकान, मुख्यमंत्री एवं निकायमंत्री को पत्र भेजकर अधिकारियों पर की कानूनी कार्रवाई की मांग … सुमन शील
