दुर्ग निवासी आर्मी जवान की पत्नी द्वारा बंद कमरे में फांसी लगाने के मामले में दुर्ग मोहन नगर पुलिस के द्वारा पति, सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के कारण अपराध दर्ज कर लिया गया है।मोहन नगर पुलिस के अनुसार मृतका श्रीमती प्रीति सिंह पति मुकेश सिंह उम्र 25 वर्ष गेंदी डबरी वार्ड 13 दुर्ग के 28 अगस्त 2025 के 20.30 बजे फांसी लगाकर मृत्यु होने से ससुर अमेश्वर सिंह कि सूचना पर थाना मोहन नगर में मर्ग क्रमांक 52/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका नव विवाहीता होने से पंचनामा कार्यवाही हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त के पश्चात आवश्यक कार्यवाही मरचुरी शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग पहुंच कर मतिका के परिजन पंचान को तलब कर पूछताछ कर कथन लिया गया । जिन लोगों ने अपने अपने कथन में बताया कि मृतिका को उनके पति मुकेश कुमार सिंह ससुर अमेश्वर सिह, सास गिरजा देवी एवं योगिता दुबे द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था । जिससे तंग आकर मृतिका प्रीति सिंह फांसी लगाकर मृत होना अपने अपने कथन में बताए एवं अन्य जांच कार्यवाही किया गया। अब तक की जांच में आरोपीगण 1. मुकेश कुमार सिंह, 2. अमेश्वर सिंह, 3. गिरजादेवी और 4 योगिता दुबे के विरुद्ध अपराध धारा 108, 3 (5) बीएनएस 2023 का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।



