भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के 134 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने भिलाई पावर हाउस डॉ अम्बेडकर चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस मौके पर सुमन शील ने बंगाली समाज की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ में निवासरित नमो शूद्र वर्ग के लोगों को अनुसूचित जाति एवं कायस्थ समाज को पिछड़ा वर्ग में घोषित करने की मांग किया है और कहा है कि डॉ बाबासाहेब समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे है। उन्होंने समाज के शोषित, पीड़ित एवं कमजोर तबके के लोगों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज जब हम बाबा साहेब को याद कर रहे हैं, तब यह आवश्यक है कि बंगाली समाज के लोगों को भी उसका अधिकार मिले।
छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, जयंती पर की केंद्र एवं राज्य सरकार से नमोशुद्र जाती को अनुसूचित जाति वर्ग में घोषित करने की मांग …
