भिलाई नेहरू नगर जोन 1 के अंतर्गत मॉडल टाउन में पानी निकासी नालियों पर 17 लोगों के द्वारा कई सालों से कब्जा किया गया था , यहां तक की कब्जाधारियों ने नालियों के ऊपर मकान तक बना लिए थे उसे जेसीबी से तोड़ दिया गया। तीन माह के बाद बारिश का मौसम आने वाली है। पानी निकासी को ध्यान में रखते हुए कब्जाधारियों के खिलाफ भिलाई नगर निगम के तोड़ू दस्ता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त की गई । कार्रवाई के दौरान आनंद खटाल संचालक में स्वयं तोड़ने की बात कही तो समय देकर छोड़ दिया गया। नगर निगम के तोड़ू दस्ता ने मॉडल टाउन उड़िया बस्ती के 14 लोगों से हस्ताक्षर युक्त शपथ भी ली गई है। इस कार्रवाई में जोन 1 राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शांसकांत सिंह, ईमान सिंह ,तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, दस्ता में सम्मिलित मंगल जांगड़े, करण, विष्णु सोनी, राजेंद्र सिंह एवं स्मृति नगर पुलिस बल कार्रवाई में सम्मिलित रहा ।
पानी निकासी नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण कब्जा को निगम ने तोड़ा, 14 लोगों से हस्ताक्षर युक्त ली गई शपथ पत्र ..
