होली का त्योहार इस साल शु्क्रवार को पड़ रहा है, ऐसे में किसी भी विवाद से बचने के लिए तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ में दोपहर को होने वाली नमाज का समय बदल दिया गया है। इस बारे में वक्फ बोर्ड ने सभी जिलों में एक सर्कुलर भेजकर नमाज का वक्त बदलने की जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन यानी शुक्रवार को ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर एक बजे होने वाली नमाज अब दो से तीन बजे के बीच होगी।
प्रदेश की मस्जिदों में नमाज के वक्त बदलने की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि ‘ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर एक बजे होने वाली नमाज अब दोपहर दो से तीन बजे के बीच होगी। शुक्रवार को होली है, इस वजह से यह बदलाव किया गया है।’ उन्होंने कहा कि ‘सामाजिक समरसता बनी रहे, इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।’
डॉ. राज ने कहा कि वक्फ बोर्ड की ओर से इस संबंध में सभी मस्जिदों के पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है
