स्थापना दिवस पर हरिचंद ठाकुर के सामने हरिचांद अगुवाई के साथ छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने भी लाल रंग सफेद किनारा ध्वज को पकड़कर सांसारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए भौतिक इच्छाओं से ऊपर उठकर दर्शन के मूल सिद्धांतों का प्रतीक को दर्शाने का संकल्प लिया ।

ब्राह्मण कुल में जन्मे चांद मतुआ मिशन के संस्थापक हरिचंद ठाकुर का बुधवार 19 नवम्बर को भिलाई सुभाष नगर खुर्सीपार में स्थापित मंदिर का 19 वा वर्ष स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के इस मौके पर बड़ी संख्या में अगुवाई सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे तथा छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील कार्यक्रम में पहुंचकर 1812 में मतुआ समुदाय के गुरु हरिचंद ठाकुर जी को नमन किया तथा आयोजित भंडारा शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर के संस्थापक डॉ एस मजुमदार, श्रीमती सुप्रिया मजूमदार ने बताया कि 19 साल पहले अगहन मास के प्रथम बुधवार को श्रीश्री हरिचंद ठाकुर मंदिर का स्थापना वार्ड 39 भिलाई सुभाष नगर में हुआ था और तब से हर साल अगहन मास के प्रथम बुधवार के दिन मंदिर स्थापना दिवस मनाया जाता है। सुबह ठाकुर जी को स्नान कराने के उपरांत विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है। भक्तगण ढोल पीटते हुए और सफेद किनारी वाले लाल झंडे लहराते हुए चलते हैं।

आयोजन के इस मौके पर ललिता कांजीलाल , मोनिशा मजूमदार , सुप्रिया मजूमदार, लिल्टन साहा, सुजाता पान, अनिल मण्डल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

