

सरयू पारीण ब्राम्हण समाज भिलाई दुर्ग द्वारा समाज का वार्षिक आमसभा एवं ब्रह्म प्रकाश पत्रिका का विमोचन स्वामी विवेकानंद हॉल स्मृति नगर भिलाई किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अंचल के प्रकांड विद्वान् कथाकार डॉ विजय दुबे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयू पारीण ब्राम्हण समाज रायपुर परिक्षेत्र उपस्थित थे | राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश सचिव राकेश शुक्ला, एवं अध्यक्ष लक्ष्मी कांत तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत भगवान ब्रह्म देव जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन , आरती , पूजा एवं पुष्प अर्पण करके अतिथियों द्वारा किया गया | शंख ध्वनि के साथ पूजा , मंत्रों चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया गया | समाज के सदस्यों द्वारा अतिथिगणों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि की उपस्थिति में समाज की उपयोगी पत्रिका के 12 वे अंक का वर्ष 2025 का विमोचन किया गया | सम्बोधन में सर्व प्रथम अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्र ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया गया, समाज के महासचिव राम लखन मिश्र द्वारा गत वर्ष की समाज की गतिविधियों एवं महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ की कार्यों की जानकारी दी एवं समाज की आर्थिक गतिविधि आय व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष कैलाश पाठक ने दी | प्रभुनाथ मिश्र ने बताया कि समाज की गतिविधि लगातार बढ़ रही है | समाज हित में सभी कार्य किए जा रहे हैं, सभी से कहा कि शिक्षा दीक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को संस्कार देने के साथ साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान दिलवाए क्योंकि आने वाले समय में हमारे बच्चे आगे बढ़े, आज ब्राह्मण समाज के साथ देश का गौरव बढ़ाने में हमारी बच्चियां आगे आ रही हैं | कुमारी शक्ति दुबे ने यूपीएससी में टॉप प्रथम स्थान आ कर ब्राह्मण समाज का नाम रोशन किया है और अधिकांश बच्चे इस बार मेहनत कर टॉप पोजीशन में आए हैं उन्हें आशीर्वाद शुभ कामना देता हूं कि खूब आगे बढ़े | महासचिव रामलखन मिश्र ने कहा कि समाज की वार्षिक आमसभा मे आए सभी सदस्यों का अभिनन्दन करता हूं समाज को और मजबूत कैसे बनाए इस दिशा में कार्य करने का काम करना है और समाज की पत्रिका ब्रह्म प्रकाश समाज के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जिसमें लेख के साथ शादी योग्य बच्चे बच्चियों की जानकारी दी गई है | योग्य लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो इसी दिशा में कार्य किया गया है | इसी भावना से हर साल ये पत्रिका प्रकाशन की जा रही है और इसका लाभ सभी को मिल रहा है, साथ ही देश के हमारे वीर जवानों द्वारा डट कर मुकाबला करते हुए पाकिस्तान को उसकी औकात बताई और देश के वीर जवानों को मंच से सैल्यूट किया, और उनको ही देश का रियल हीरो बताया | मुख्य अतिथि डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयू पारीण ब्राम्हण समाज रायपुर परिक्षेत्र ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज आने वाले जनगणना में जो केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है उसमें अपनी जानकारी उस कॉलम में दे की वह ब्राह्मण है तो इससे समाज की जनगणना में सही जानकारी मिल सकेगी, ऐसा समाज में बताए संगठित रहे और भगवान श्री परशुराम जी के विचारो और मार्ग पर चलने का संकल्प ले, परशुराम जी ने ऐसे भ्रष्ट राजा लोगो को जो जनता को तंग करते थे उनका संहार किया और अच्छे राजा को गद्दी सौंपी, ब्राह्मण समाज सदैव से सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय के भाव को लेकर लोक कल्याण के कार्य पर कार्य करते चले आ रहा है | रायपुर परिक्षेत्र सरयु पारीण ब्राम्हण समाज द्वारा बच्चों के जनेऊ संस्कार कार्यक्रम किए जा रहे हैं, खर्चीली शादियों और दिखावा पर रोक लगाने एवं निर्धन परिवार जनों को शादी में मदद करने की दिशा में एक संकल्प लिया है कि ऐसे परिवार जो शादी में समाज रायपुर द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया हे और निर्धन परिवार के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में आर्थिक सहयोग भी करेगा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है | प्रख्यात कथाकार विद्वान डॉ विजय दुबे ने कहा कि आने वाली पीढ़ी कैसे मजबूत हो हर क्षेत्र में बच्चे बच्चियों शिक्षा खेल के साथ धर्म, संस्कार और हमारी सनातनी पद्धति को जाने ये हर माता पिता अच्छे संस्कार दे ये हमारा कर्तव्य हो ब्राह्मण सदैव हर समाज को दिशा और दशा बताते चला आ रहा है शिक्षा ज्ञान भी देना उसका कर्तव्य है | हम ब्राह्मणों का धर्म है कि हमें इस भारत माता के लिए कुछ देने का भाव रखे सभी समाज हमारे लिए सम्माननीय और आदर योग्य हे अपना जीवन, वाणी, आचार व्यवहार को ठीक रखे सात्विक रहे पूजा आरती वेद शास्त्र का ज्ञान ही हमारी शक्ति है, दूसरों से अच्छा व्यवहार रखे, अच्छे लक्ष्य तैयार करें भारत वर्ष में ब्राह्मणों ने पूर्व में भी इस देश के लिए कुछ किया है और आगे भी हमें कुछ अच्छा करना है | सभी जातियों को लाभ मिले ऐसा कुछ करे, और देश का नाम रोशन करे ऐसा संकल्प ले कार्य क्रम को सफल संचालन सचिव एवं प्रभारी युवा प्रकोष्ठ सुनील मिश्र ने किया और सुंदर कविता भी प्रस्तुत किया और भगवान श्री राम जी पर एक सुंदर मार्मिक गीत प्रस्तुति दी, एवं समाज उपाध्यक्ष शंकर चरण पांडे ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए और अच्छा समा बांधा, एवं उपाध्यक्ष चंद्र शेखर पांडे ने भी संबोधित किया | महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीति राहुल दुबे ने भी प्रकोष्ठ की जानकारी दी |

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष चंद्र शेखर पांडे, जगत नारायण तिवारी, विष्णुर पाठक,संजय पांडे, शशि प्रभा मिश्रा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी सचिव सुनील मिश्र, कैलाश पाठक एकता मिश्र, प्रीति दुबे, हरे कृष्ण पांडे दीपक मिश्र, ,राम विलास मिश्र, सुरेश मिश्र, नर्मदा प्रसाद मिश्र, वीरेंद्र नाथ पांडे, राधा कृष्ण पांडे, महेश तिवारी, अजय द्विवेदी, रूपेश दत्त तिवारी, नरेश प्रसाद मिश्र, राजेंद्र कुमार दुबे, नागेंद्र नारायण मिश्रा, दिनेश त्रिपाठी, मंजू पांडे, राकेश शुक्ला, लक्ष्मीकांत तिवारी, आनंद तिवारी, अन्नू पांडे, प्रदीप पांडे, रुक्मिणी मिश्र, अखिलेश मिश्र, अंजू तिवारी, जया मिश्र,प्रवीण पांडे, संतोष मिश्रा, संजय तिवारी, रोहित मिश्रा, काजल मिश्र, पूनम पांडे, पवन पांडे, संजय मिश्र,विमलेश्वर पांडे, विकास पांडे, सलोनी पांडे, मीना पांडे, प्रवीण चौबे, राजेश त्रिपाठी, राजेंद्र शर्मा, अमल मिश्र, आयुष मिश्र, ज्ञान दुबे, शिव शंकर मिश्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त शंकर चरण पांडे ने प्रस्तुत किया |



