सरयू पारीण ब्राम्हण समाज भिलाई दुर्ग की बैठक आयोजित हुई | बैठक में कार्यकरणी सदस्यगण, स्थाई आमंत्रित सदस्य सहित उपस्थित थे | बैठक की अध्यक्षता राम लखन मिश्र महासचिव ने किया | बैठक को संबोधित करते हुए राम लखन मिश्र महासचिव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की वार्षिक आमसभा एवं समाज द्वारा पत्रिका ब्रह्म प्रकाश का विमोचन 11 मई को विवेकानंद भवन , स्मृति नगर में आयोजित किया जाएगा | 11 मई के सुबह 10.30 बजे वार्षिक आमसभा होगी और दोपहर 2.30 बजे समाज की पत्रिका ब्रह्म प्रकाश का विमोचन किया जाएगा | कार्यक्रम मे सभी सरयु पारीण ब्राम्हण समाज भिलाई दुर्ग के सदस्यगण शामिल रहेंगे | बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे, बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकोष्ठ,,एवं पत्रिका प्रकाशन प्रभारी नागेंद्र पांडे ने भी अपने विचार रखे, बैठक मे विष्णु पाठक, चंद्र शेखर पांडे, नागेंद्र पांडे, कैलाश पाठक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि प्रभा मिश्रा, नर्मदा प्रसाद मिश्र, जगत नारायण तिवारी, रामबिलास मिश्रा, राधा कृष्ण पांडे, सुनील मिश्र, दिनेश मिश्र, शंकर चरण पांडे, संजय मिश्रा, दीपक मिश्रा,सहित समस्त उपस्थित थे



