
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में आयोजित 3 मई को रजककार विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री प्रहलाद रजक को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाल्य काल से राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े श्री प्रहलाद रजक के जनसेवा के दीर्घ अनुभव का लाभ निश्चित रूप से पूरे समाज को मिलेगा। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है और आज उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। निश्चित ही, इस नई भूमिका के माध्यम से धोबी समाज के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने अपेक्षा जताई कि श्री प्रहलाद रजक रजककार बोर्ड के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में योगदान देंगे।

रजककार विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक ने सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं धोबी समाज के आर्थिक परेशानी को अपने आंखों में देखा है, इन परेशानियों को दूर करने के लिए दिए गए जिम्मेदारी को सरकार के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना को अंतिम व्यक्ति तक उसे पहुंचाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयासरत करूंगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित, आदिमजाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि आज परंपरागत कार्यों से जुड़े समाज को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के माध्यम से इन चुनौतियों को दूर कर समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और तरक्की के पथ पर अग्रसर करने का कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, मंत्री तोखन साहू, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री केदार कश्यप, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक दीपेश साहू, विधायक ईश्वर साहू, राम प्रताप सिंह अध्यक्ष भवन एवं अन्य निर्माण कर्मचारी कल्याण मंडल, संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, राकेश पांडे अध्यक्ष खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मुख्य रूप से मंचस्थ रहे हैं । वही इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रण के रूप में श्रीमती निर्मला यादव, छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से विभिन्न समाज के लोग एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे है।




