भिलाई में निवास करने वाले बंगाली समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों में मां मनसा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। भिलाई के वार्ड 39 सुभाष नगर हरिचांद मंदिर एवं डॉ एसके मजूमदार के निवास में मां मनसा की खुबसूरत प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके दर्शन के लिए क्षेत्र की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर पूजा की और मां मनसा को मिट्टी के बर्तन पर दूध केला चढ़ाया गया ।


मिनी इंडिया भिलाई में बंगाली समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर मां मनसा की रविवार को धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। मां मनसा की पूजा को लेकर भिलाई के सेक्टर 6 कालीबाड़ी, वार्ड 33 विवेकानंद नगर में घट स्थापना कर पूजा अर्चना की गई, वहीं वार्ड 39 सुभाष नगर स्थित हरिचांद मंदिर में मां मनसा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। मंदिर परिसर में स्थापित मां मनसा की खुबसूरत प्रतिमा क्षेत्र के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर आयोजन हुए कार्यक्रमों में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से मां मनसा की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने उपवास में रहकर मां मनसा की पूजा अर्चना करते हुए फल, फूल व प्रसाद चढ़ावा । इस अवसर पर मुख्य रूप से भट्टाचार्य पुजारी की ओर से मां मनसा को हर श्रद्धालुओं के नाम पर दूध केला का भोग मिट्टी के वर्तन पर लगाया गया।पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । बंग समाज के पुजारी के मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई। संध्या में मां मनसा की पूजा अर्चना के बाद विशेष आरती पूजन किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील आयोजन कार्यक्रमों में शामिल हुए और मां मनसा के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर देश, प्रदेश के सुख शांति समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर डॉ एसके मजूमदार, मनसा मजूमदार, वही विवेकानंद नगर केंप 2 बंगाली मोहल्ला वार्ड 33 में हरि संघ मंदिर में घट स्थापना कर पूजा अर्चना हुई और पंडित विकास के द्वारा विभिन्न मंत्र जाप के साथ पूजा संपन्न कराया गया। मंदिर में विशेष सहयोगियों के द्वारा दोपहर से लेकर शाम तक लोगों को बैठाकर भोग प्रसाद ग्रहण करवाया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मानिक शील, सपन राय, कालीप्रदो शील, सुब्रत राय, भूपति मंडल, सुशील पात्रों, गणेश शील, बंटी, रंजन, कार्तिक, सुजय पाल समेत अन्य शामिल रहे है।

