भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार’, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से तबाही पर पीएम मोदी का आश्वासन ….

Spread the love

थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप से भयंकर तबाही पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने की भी चर्चा की है। म्यांमार, थाईलैंड और चीन की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल गई, तीनों देशों में भूकंप के कारण हड़कंप मचा हुआ है। खासतौर पर थाईलैंड और म्यांमार में इमारतें भरभराकर गिर गईं, घर मलबे में तब्दील हो गए. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार रहा, ये 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है। इस भूकंप का असर भारत के भी कुछ इलाकों में हुआ है। म्यांमार में आए भूकंप की वजह से थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में तबाही का मंजर दिल दहलाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *