भिलाई नगर निगम के आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार नगर निगम तोड़ूदस्ता विभाग द्वारा 27 अप्रैल रविवार को सुबह लगने वाली सुपेला मार्केट पहुंचकर अंडर ब्रिज से लेकर गदा चौक तक यातायात समुचित रखने के लिए दुकान के बाहर एवं ठेला खुमचा लगाए जाने पर चालान काटकर कार्रवाई की गई, साथ ही दोबारा नहीं लगाने की समझाइए दी गई। किए गए निगम की इस कार्रवाई के प्रति किसी को भी रूष्ट होते नहीं दिखा। फल ठेला अब्दुल, मामा भांजा गारमेंट, साजिद भाई गारमेंट, नवाज कपड़ा दुकान, शाहनवाज, मोहम्मद सफ्ता, दुर्गा फल ठेला, सरस्वती दोसा सेंटर, सूर्यास्त दोसा सेंटर, देवराज नाश्ता होटल, सुमित कुमार फल सेंटर, सोनू चौहान फल सेंटर, तरुण ब्रांड के खिलाफ सिंगल युज प्लास्टिक, एवं सड़क बाधा शुल्क के रूप में कुल 2300 रुपए वसूल किया गया। कार्यवाही में जोन प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, अंजली सिंह, हरिओम गुप्ता, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी, गौ lकरण कुर्रे, संजय गायकवाड, राजेंद्र सिंह, दिनेश पिंटू दीपक सम्मिलित थे ।

