सूर ओ वाणी द्वारा आयोजित नज़रुल गीत संध्या पर कविता पाठ का भी हुआ आयोजन ।

मशहूर विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की स्मृति में सुर ओ वाणी टीम की ओर से भिलाई प्रगति भवन ओए बिल्डिंग सिविक सेंटर में नजरूल संध्या का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम काजी नजरूल इस्लाम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । जिसके पश्चात मशहूर विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की साहित्य विद्धता एवं उनकी रचनाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उन्हीं की रचनाओं पर आधारित संगीतमय संध्या प्रारम्भ हुआ, जिसमें सुर ओ बानी की टीम के मुख्य गायिका श्रीमती जोली सेन एवं श्रीमति सुजाशा सेन सहित सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसमें भाषवती बोस, झरना कवर, सोनाली घोष, शर्मीला दत्ता, महुआ सहाराय, गौतम दाव, उदय भगत, श्रुति घोष कलाकारों ने हिस्सा लिया । वहीं तबले पर सरजीत चक्रवर्ती, कीबोर्ड पर साई चक्रवर्ती का बखूबी साथ दिया। कविता पाठ भी किया गया ।



आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपेंद्र हालदार विशिष्ट अतिथि श्रीमती वाणी चक्रवर्ती, परविंदर सिंह, समरेंद्र विश्वास, तुषार सिंह, प्रभंजय चतुर्वेदी उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदेशना सेनगुप्ता, एनके बंछोर, शक्ति चक्रवर्ती, मानव सेन, सुबीर राय का विशेष योगदान रहा है ।


