Mushtaq Khan और Sunil Pal के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में किडनैपर ने किया बड़ा खुलासा …

Spread the love

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) और बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) दोनों ही कुछ समय पहले अपने अपहरण को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, जिनसे अपहरणकर्ताओं ने एक कार्यक्रम में बुलाया और लाखों रुपए वसूल लिए थे. हालांकि, अब उन अपहरणकर्ताओं को बिजनोरठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनका अगला निशाना बॉलीवुड का एक जाना-माना खूंखार विलेन है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस ने एक इवेंट के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपहरण करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी भी गिरोह के दो सदस्य और मुख्य आरोपी लवी पाल (Lavi Pal) पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. पुलिस ने जल्द ही लवी पाल (Lavi Pal) को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

बता दें कि इसी महिने 3 दिसंबर को सुनील पाल (Sunil Pal) का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख रुपए की मांग की, लेकिन उन्होंने 8-10 लाख रुपए देकर किसी तरह अपनी जान बचा लिया. 

इसके बाद 10 दिसंबर को दिल्ली मेरठ हाईवे से बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) का अपहरण कर लिया गया था. वह मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कैब से अगवा कर लिया. अपहरण के बाद आरोपी ने अपने मोबाइल से UPI के जरिए पैसे निकालने का कोशिश किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *