इस पूजा में मुख्य रूप से कटहल, अनारस एवं अन्य मौसमी फलों का भोग लगाकर मां की पूजा-अर्चना की गई तथा लाल धागे में दुर्वा घास बांधकर धागे को धारण कराया गया ।
भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में शनिवार को भक्तों ने माता विपदतारिणी की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। मां विपदतारिणी की पूजा हर साल महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के बाद शनिवार और मंगलवार को होती है । कालीबाड़ी मंदिर में शनिवार को पूजा के लिए सुबह से रात्रि तक महिलाओं की भीड़ लगी रही, जहां श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की। ऐसा माना जाता है की मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना करने से मां भक्तों के कष्टों का निवारण करती है। पिछले कई वर्षों से काली मंदिर सेक्टर 6 में पूजा हो रही है, मुख्य पुजारी मेजदा व पंडित मानस मिश्र ने इस साल भी विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ पूजा संपन्न कराया तथा महिलाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर विपदा से दूर रहने का आशीर्वाद दिया। पूजा में 13 किस्म की सामग्री की 13-13 की गिनती में फलों का भोग लगाया गया । पूजा के उपरांत भारतीयों ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।



