Breking news 10 अप्रेल : छावनी पुलिस थाना की पुलिस ने गांजा लेकर जा रहे तस्कर को कई किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गांजा लेकर जाने वाले युवक को छावनी पुलिस ने वाहन से दौड़ाकर रायपुर जाने वाली जीई रोड के किनारे होंडा शोरूम के सामने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । मौके स्थल पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए गांजा को तोलने का कार्य छावनी पुलिस थाना के प्रभारी चेतन चंद्राकर के उपस्थिति में किया गया । पकड़े गये आरोपी की पहचान जानकारी मिलने तक नही हो पाई है। लगभग रात्रि के 8.30 बजे गांजा लेकर गुजर रहे आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने आरोपी को भागता देख आरोपितों को खदेड़कर वार्ड 38 पावर हाउस पुराना प्रोजेक्ट के सामने रोड पर पकड़ लिया , पुलिस ने जब पकड़े गये आरोपी के पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उनके बैग से गांजा बरामद हुआ। ।

यह कार्रवाई पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है और इस कार्रवाई से भिलाई में चल रहे गांजा तस्करों एवं बेचने वालों तक पहुंचने का माध्यम बन सकता है ।

