विवादों में रही ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर …
ममता कुलकर्णी जो कभी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं, अब किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बन गई हैं। फिल्मों में कई सालों तक अपने अभिनय और विभिन्न किरदारों से फैन्स का दिल जीतने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में अपने सांसारिक जीवन का त्याग करते हुए संन्यास ग्रहण कर लिया है। उन्होंने किन्नर अखाड़े में संन्यास लिया और वहां उनका पट्टाभिषेक संपन्न हुआ। अब ममता कुलकर्णी का नया नाम होगा श्री यमाई ममतानंद गिरि। ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की ये पदवी किन्नर अखाड़े ने दी है। ये अखाड़ा वर्ष 2015 में बना था और ये सनातन धर्म के 13 प्रमुख अखाड़ों से अलग है। इस अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी हैं । विवादित अतीत ड्रग माफिया से शादी, अंडरवर्ल्ड कलेक्शन, टॉपलेस फोटोशूट से निकल कर अब महामंडलेश्वर बन गई ममता कुलकर्णी के संबंध में बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि अचानक से वह महामंडलेश्वर कैसे बन गई क्योंकि महामंडलेश्वर बनने के लिए पहले दीक्षा लेनी पड़ती है और एक लंबी अवधि में तपस्या करके संसारिक जीवन के प्रवृति मार्ग को छोड़ना पड़ता है। अखाड़ों का नियम है कि जो व्यक्ति महामंडमलेश्वर बनता है उसे संन्यासी होना चाहिए ।
विवादों में रही ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर …
