सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत बुधवार का दिन भगवान शिव को समर्पित का दिन है । इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव उपासना की जाती है। बटकेश्वर महादेव मंदिर में एक मास से विविध आयोजन हो रहा है। सावन मास के अंतिम प्रदोष व्रत में बैठाकर कराया जा रहा है भंडारा ।


भिलाई कैम्प 2 संतोषी पारा के वार्ड 33 एवं 34 के मध्य स्थित बटकेश्वर महादेव मंदिर स्थल पर विशाल भंडारा का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन बटकेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। भंडारा से पहले दोपहर 1 बजे से महिला मण्डली की ओर से शिव चर्चा तथा सावन गीत महोत्सव भी सम्पन्न होगा। बटकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य संचालक श्रीमति सुमित्रा मांझी ने बताया कि एक माह पहले बटकेश्वर महादेव का स्थापित विभिन्न फल फूल के अलावा अन्न अभिषेक के साथ किया गया था और ठीक एक मास बाद सावन प्रदोष व्रत के दिन बाबा भोलेनाथ को अभिषेक में चढ़ाए गए अन्न का प्रसाद क्षेत्र के हर लोगों को मिल सके, उसे ध्यान में रखते हुए भंडारा का आयोजन सम्पन्न किया जा रहा है। इस भंडारा में लोगों को बैठाकर प्रसाद वितरण कराया जाएगा । भंडारा शाम से शुरू होगा और रात्रि तक चलेगा ।

