मां सरस्वती क्लब समिति द्वारा 43 वा वर्ष विवेकानंद नगर कैंप 2 भिलाई में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। 3 फरवरी बसंत पंचमी के सुबह 7 बजे पूजा प्रारंभ हुई तथा 8.30 बजे पुष्पांजलि दी गई, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने मां सरस्वती के सामने हाथ में पुष्प बेल पत्र लेकर आराधना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की । पूजा में प्रसाद के रूप में मुख्य रूप से नारियल के बेर, दही चिरा चढ़ाया गया । दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ जो शाम तक चलता रहा जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय वासी उपस्थित होकर भोग प्रसाद के रूप में खिचड़ी, चटनी, सब्जी ग्रहण किए। आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुजय पाल, मानस सरकार, सूर्यकांत, श्रीकांत, कार्तिक, मिलन, नितेश, रोमन, दीपक, चितरंजन, विश्वजीत, सोमेन, आयुष, सायन, विकास, प्रीतम, संतोष, पाचू पात्रों, उत्तम नशकर, अमर माईती, अनूप, संजय, गौतम, शुभम दादा, नरेश काकू, रंजन दादा का विशेष सहयोग रहा है ।
मां सरस्वती क्लब ने मनाया मां सरस्वती पूजा का 43 वा वर्ष ..

