सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अंडे खाने से कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. जांच के बाद ही सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी। Egg Shocking News: अंडों को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रहे खतरनाक दावों ने चिंता और डर का माहौल बना दिया है। एक खास अंडा ब्रांड में जेनोटॉक्सिक पदार्थ (Genotoxic Substance) पाए जाने और उनके कैंसर का कारण बनने की आशंका जताई जा रही है। इस पूरे मामले पर कर्नाटक सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है और जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दावों की सच्चाई की पहले पूरी तरह जांच की जाएगी।



