भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल को सात विकेट से हराकर ब्लाइंड टी20 विश्व कप अपने नाम किया। पहली बार महिलाओं का ब्लाइंड विश्व कप हुआ था।

भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है। यह मैच रविवार को कोलंबो में खेला गया था। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नेपाल को 114 रनों पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 12 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम टूर्नामेंट की अजेय चैंपियन बनी। इस उद्घाटन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसी टीमें भी शामिल थीं।फाइनल मैच में भारत की तरफ से फुला सरेन ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर बनाया। नेपाल की ओर से सरिता घिमिरे ने 38 गेंदों पर 35 रन बनाए और वह उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी श्रीलंका और भारत ने की थी। फाइनल मैच श्रीलंका के सबसे पुराने टेस्ट वेन्यू, पी. सरवणमुत्तू स्टेडियम में हुआ।ब्लाइंड क्रिकेट एक खास तरह का खेल है। इसमें एक सफेद प्लास्टिक की गेंद का इस्तेमाल होता है, जिसके अंदर बॉल बेयरिंग भरे होते हैं। जब गेंद लुढ़कती है तो उसमें से खड़खड़ाहट की आवाज आती है, जिससे खिलाड़ी उसे सुन पाते हैं। गेंदबाज को बल्लेबाज से पूछना होता है कि क्या वह तैयार है। फिर गेंद फेंकते समय “प्ले” चिल्लाना होता है। गेंद को कम से कम एक बार उछालकर अंडरआर्म फेंका जाता है।

