दुर्ग मासूम हत्याकांड का DNA रिपोर्ट में चाचा का DNA रिपोर्ट्स हुआ मैच, चाचा ने ही की दरिंदगी, दर्द से आया कार्डियक अरेस्ट, इसी से हुई बच्ची की मौत …

Spread the love

दुर्ग भिलाई 14 अप्रेल : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची की नृशंस हत्या मामले में DNA जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था और उसके चाचा का DNA मैच हो गया है। इस दर्दनाक घटना में बच्ची को असहनीय पीड़ा के चलते कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उसकी जान चली गई। वहीं, जब वह चीखने लगी तो चाचा ने उसका मुंह दबा दिया था।पोस्टमार्टम और आरोपी की स्वीकारोक्ति से स्पष्ट हुआ पूरा मामलादुर्ग के सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि बच्ची के चाचा को आरोपी ठहराने के लिए उनके पास पहले से ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की खुद की कबूलनामे जैसी मजबूत साक्ष्य थे। प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों से भी यही संकेत मिला था कि वही दोषी है। अब DNA रिपोर्ट के जरिए यह पूरी तरह साफ हो गया है।चिराग जैन ने आगे बताया कि बच्ची के शव से कई नमूनों को परीक्षण के लिए लिया गया था। इसके बाद चाचा सहित कुल 4 संदिग्धों के DNA सैंपल लिए गए। जब सभी सैंपल्स की फॉरेंसिक जांच की गई, तो केवल चाचा का DNA ही मैच हुआ। पुलिस इस पुख्ता सबूत को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। आरोपी को कार के खराब लॉक की थी जानकारी … दुर्ग एएसपी (सिटी) सुखनंदन राठौर ने जानकारी दी कि इलाके के कई लोगों को इस बात की जानकारी थी कि वहां खड़ी एक कार का दरवाजा सही से लॉक नहीं होता। यह बात चाचा को भी मालूम थी। वारदात के बाद जब बच्ची की जान चली गई, तो उसने शव को उसी कार में छिपा दिया ताकि संदेह किसी और पर जाए और पुलिस को गुमराह किया जा सके।

जिन लोगों ने आरोपी का साथ दिया, उन पर भी होगी सख्त कार्रवाई …सीएसपी चिराग जैन ने यह भी कहा कि मुख्य आरोपी के सामने आने के बाद अब यह जांच की जाएगी कि किन लोगों को इस घिनौने अपराध की जानकारी पहले से थी। साथ ही शव छिपाने में किसने उसकी मदद की, इसकी भी पड़ताल की जाएगी। जो भी इस साजिश में शामिल पाए जाएंगे, पुलिस उन्हें भी आरोपी बनाएगी और न्यायालय में प्रस्तुत करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *