वार्ड 33 सतनामी मोहल्ला में मनाई गई गुरु घासीदास बाबा की जयंती, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील बोले बाबा के संदेश मनखे-मनखे एक समान बताए रास्ते पर चलने की है आवश्यकता

Spread the love

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील सम्मिलित होकर जैतखाम गुरुगद्दी व बाबा गुरु धासीदास जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों को गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।समाजसेवी सुमित्रा मांझी तथा समाज के संतलाल देशलहरे ने पूजा अर्चना तथा द्वीप जलाकर प्रदेश तथा परिवार की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की गई।

भिलाई के वार्ड 33 संतोषी पारा विवेकानंद नगर सतनामी मोहल्ला में सतनामी समाज और बाबा को अनुकरण करने वाले विभिन्न समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर बाबा गुरु घासी दास जी की 269 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में इलाके भर के सामाजिक महिला पुरुष और बच्चे जुटे थे। सादगी का संदेश देते हुए सफेद पोशाक में एकत्र सामाजिक लोगों ने पहले गद्दी पूजन किया गया, उसके बाद शाम 4 बजे अतिथियों के मोजूदगी में नव निर्मित जैतखाम पर परम्परा के अनुसार पालो चढ़ाया गया एवं श्वेत पताका चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अतिथि के रूप उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने मनखे मनखे एक समान बाबा गुरु घासीदास के संदेश को विस्तार से बताते हुए मानवता के मूल्यों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया साथ ही भेद-भाव व जातिवाद के खिलाफ सभी मानव को जागरूक रहने व सत्य की मार्ग पर चलने की बात दोहराई । भारी संख्या में सामाजिक लोग जुटे थे तथा बाबा के जयकारे का उद्घोष होता रहा। इस मौके पर प्रसाद में खीर , मालपुआ, पुड़ी, हलुआ का वितरण किया गया।

आयोजन के इस अवसर पर राजेश गुप्ता, संतलाल देशलहरे, घसिया जोशी, डहर सिंह बंजारे, संतु कुर्रे, रामसुख टंडन, कुंवर जोशी, मीनादास देशलहरे, बबीता देशलहरे, निशा देशलहरे, साबित्री देशलहरे, भारती बंजारे, लिप्सी देशलहरे, रत्ना टंडन, संजना जोशी, सरिता जोशी सहित अनेकों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *