School Holidays 22 अप्रेल: छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों को बड़ी राहत दी है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। गर्मी का असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों में देखा जा रहा है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है।आदेश में लिखा है…वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।


यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में लगातार स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग उठ रही थी।