देवभोग दूध के दाम बढ़ गए हैं। जनता को भीषण गर्मी में महंगाई का एक और झटका लगा है। देवभोग के दूध के दाम में महीने भर में दो बार बढ़ोतरी कर दी गई है । आधा लीटर देवभोग पावर दूध का दाम 28 से बढ़कर अब 29 रुपए और सुप्रीम 31 रुपए से 32 रुपए हो गया है। जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। महीने भर पहले अमूल दूध ने दूध की कीमतों में 2 रुपए बढ़ा दिए थे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन की उत्पादन देवभोग ने भी दूध पैकेट पर 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिया था । आधा लीटर देवभोग पावर दूध का दाम 27 से बढ़कर 28 रुपए और सुप्रीम 29 से 31 हो गया था। एक लीटर देवभोग दूध का दाम 55 से बढ़कर 57 रुपए हो गया था। छत्तीसगढ़ शासन के उत्पादन होने के बावजूद महीने भर में देवभोग ने भी फिर से दूध की कीमतों में इजाफा करके जनता की जेब पर करारा प्रहार किया है। जाहिर है कि इसके साथ ही अब दूध से बने उत्पादों के दाम भी बढ़ जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित का उत्पादन के डिस्ट्रीब्यूटरो का कहना है कि आए दिन दूध के दाम को बढ़ा देते हैं पर उनका कमीशन जो पहले था आज भी उतना ही है । देवभोग दूध के दाम आए दिन बढ़ोतरी के होने से दूध बिक्री कम एवं बेचना मुश्किल हो गया है । ईगल आई वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट ….



