पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर व बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों सहित अनेक स्थानों पर पर ईडी की छापा  …

Spread the love

भिलाई 10 मार्च 2025:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई 3 स्थित निवास व उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी छापेमारी की जानकारी लगने पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में निवास पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ईडी के अलग अलग टीमें भूपेश बघेल व चैतन्य बघेल के 14 जगहों पर पहुंची है।

ईडी का छापा की कार्यवाही भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के स्टील कॉलोनी स्थित निवास दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू के द्वारकाधीश कॉलोनी बोरसी स्थित निवास ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह के चरोदा स्थित निवास अभिषेक ठाकुर उर्फ गब्बर के भिलाई 3 स्थित निवास, बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित निवास मनोज राजपूत के नेहरू नगर पश्चिम स्थित निवास सहेली ज्वेलर्स के सुनील जैन किशोर राइस मिल के कमल अग्रवाल के बंगलो पर प्रर्वतन निदेशालय की कार्यवाही इस समय जारी है।

भूपेश बघेल के पदुम नगर निवास पर कांग्रेस विधायकों के पहुंच रहे है भूपेश बघेल के पदुम नगर निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सीआरपीएफ के जवानों के बीच कहां सुनी भी हुई बंगले पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जिले में ईडी की कार्यवाही : –

  1. बिल्डर मनोज राजपूत नेहरू नगर पश्चिम भिलाई
  2. बिल्डर अजय चौहान रामनगर भिलाई
  3. ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह चरोदा
  4. मुकेश चंद्राकर स्टील कॉलोनी दुर्ग
  5. सहेली ज्वेलर्स जैन का निवास बैगांपारा दुर्ग
  6. अभिषेक ठाकुर उर्फ गब्बर सिंह वसुंधरा नगर भिलाई-3
  7. राजेंद्र साहू द्वारकापुरी बोरसी दुर्ग
  8. होटल कैम्बियन के संचालक सुनील अग्रवाल के निवास कमला अपार्टमेंट के 3rd फ्लोर मालवीय नगर दुर्ग
  9. ओम साई अग्रवाल मिलर तालपुरी निवास ब्लॉक 103,104 म
  10. श्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई -3 निवास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *