44 छात्राओं को किया दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुफ्त साइकिलें वितरण

Spread the love

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नगपुरा में निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत 44 छात्राओं को साइकिलें दी गईं। वितरण दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया। उन्होंने छात्राओं से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। साइकिल मिलने पर छात्राओं ने घंटी बजाकर विधायक का अभिवादन किया। तिलक लगाया गया, मिठाई खिलाई गई और सभी छात्राओं को क्रम से साइकिलें सौंपी गईं।लक्ष्मी ठाकुर, डिंपल मंडावी, कोमल निषाद, कीर्ति निषाद और खुशी देवांगन ने बताया कि पहले उन्हें रोज एक किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ता था। अब साइकिल मिलने से समय बचेगा और घर-स्कूल आना जाना आसान होगा। छात्राओं ने योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक ललित चंद्राकर का धन्यवाद किया।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं के लिए शुरू की गई है। उद्देश्य यह है कि स्कूल आने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रभाव जमीन पर दिख रहा है और बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। सरकार कॉलेज में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं को 30000 तक की आर्थिक मदद भी दे रही है।उन्होंने छात्राओं से स्कूल परिसर को हरा-भरा रखने और एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होने की भी अपील की। साथ ही मतदाता सूची के चल रहे सर्वेक्षण में सही जानकारी देने को भी कहा।कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू यादव, ग्राम सरपंच सरोज रिगरी, उपसरपंच नरेन्द्र निषाद, प्राचार्य बी के यादव, प्रभारी प्राचार्य एम अग्रवाल, सविता श्रीवास्तव, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *