सड़क किनारे लगा पेड़ का बड़ा डंगाल गिरने से सेक्टर 6 मार्ग में जाम लगने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन दिनों बारिश के मौसम में तेज हवा में पेड़ के गिरने का सिलसिला जारी है। आज शनिवार को बिना बारिश के भिलाई सेक्टर 5 चौक मार्ग से सेक्टर 1 जाने वाली मार्ग सड़क जुबली पार्क के किनारे पेड़ का एक बड़ा डंगाल गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय पेड़ का डंगाल गिरा उस समय मौके सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति नहीं था। सड़क पर पेड़ का डंगाल गिरने से वाहन जाम में अनेकों लोग फंस गए। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। जाम में फंसे वाहन चालकों के द्वारा वाहन को टर्न कर दूसरी दिशा से वाहन ले गए, वहीं कही लोग रिक्स लेकर पेड़ के किनारे नीचे से वाहन लेकर जाते दिखे गए। जहां भिलाई नगर निगम के महापौर की वाहन भी जाते देखा गया। वाहन के लम्बी कतार को देखते हुए ईगल आई वर्ल्ड न्यूज ने 112 में सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई। खबर लिखे जाने तक तक सड़क पर गिरे पेड़ के डंगाल को हटाने का कोई कार्य अभी तक नही हुआ केवल पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगाकर यातायात व्यवस्था रोक दिया गया है ।



