देवेंद्र वर्मा ने कोच श्रीनिवास साहू का अपना रोल मॉडल मानते हुए और संघर्ष की बातें बताते हुए कहां की श्रीलंका जाने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे परंतु कोच श्रीनिवास साहू ने इसकी व्यवस्था कर मुझे श्रीलंका कालोंबो भेजा।

खेल मैदान में भिलाई के लिए एक और गौरव की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला के मिनी भारत भिलाई के श्रमिक क्षेत्र खुर्सीपार के बेटे देवेंद्र वर्मा ने बेंच प्रेस प्रतियोगिता में अपने अद्भुत प्रदर्शन का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है । देवेंद्र वर्मा ने व्यक्तिगत बेंच प्रेस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है । यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता श्रीलंका के कालोंबो में 28 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आयोजित हुई ।जिसमें दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की थी ।

गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र वर्मा का घर वापसी पर रायपुर रेलवे स्टेशन एवं खुर्सीपार में हुआ ग्रैंड वेलकम …

गोल्ड मेडल विजेता देवेंद्र वर्मा का स्वदेश वापसी पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया और वह अपने परिवार एवं पिता से मुलाकात के दौरान काफी भावुक नजर आए।

देवेंद्र वर्मा जब यहां पहुंचे तो रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत हनुमान चालीसा समिति के सुनील सिंह ने पुष्पमाला पहनाकर किया। खुर्सीपार पहुंचने पर प्रशंसक देवेंद्र वर्मा की एक झलक पाने के लिए बेताब थे और धक्का-मुक्की के बीच उनके नाम के नारे लगा रहे थे ।



