म.प्र. दमोह 8 अप्रेल : दमोह जिले के एक मिशनरी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत के मामले में आरोपी फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन केम ने कथित तौर पर 2006 में छत्तीसगढ़ के एक प्राइवेट बिलासपुर शहर के अपोलो अस्पताल में बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की सर्जरी की थी, जिसके कुछ दिनों बाद 20 अगस्त 2006 को राजनेता की मौत हो गई थी।उन्होंने 2000 से 2003 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। मध्यप्रदेश पुलिस ने दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) एम के जैन की शिकायत पर रविवार आधी रात को आरोपी कथित डॉक्टर नरेंद्र जॉन कैम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दमोह के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ ने डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ N John Camm ने किया था विधानसभा के पूर्व स्पीकर का हार्ट सर्जरी, 20 दिन बाद हो गया था निधन ….
