भिलाई 23 मई: भिलाई पावर हाउस पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट के वरिष्ठ व्यापारी डी मोहनन गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंत्येष्टि रामनगर मुक्तिधाम में पूरे वैदिक विधि-विधान से किया गया। 21 मई की रात 1.25 बजे लगभग डी मोहनन का आकस्मिक निधन हो गया था। अंतिम यात्रा उनके वर्तमान निवास स्थान एमआईजी 2/1700 हाउसिंग बोर्ड से दिनांक 22 मई गुरुवार को सुबह 11 बजे निकलकर रामनगर मुक्तिधाम पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। । डी मोहनन को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे डी अभिनेष ने छोटे बेटे डी अजिनेश के उपस्थिति में दी गई । दिवंगत डी मोहनन को श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट व्यापारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कौशिक, जुल्फिकार अली सहित कई गणमान्य उनके अंत्येष्टि में पहुचे ।अंतिम विदाई देने के लिए भाजपा भिलाई जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिय, संतोष मनी, पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारी दर्शन सिंह, सुनील गुप्ता, मोहन रेड्डी, प्रमोद शर्मा, निर्मल पुष्कर, रवि प्रधान, दलजीत सिंह, राजेश पाल, रवि सिंह, विजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोगों के अलावा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।



