भिलाई के वार्ड 38 रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस में पार्षद निधि से निगम के द्वारा पानी निकासी नाली के ऊपर ढलाई करके बनाए जा रहे मूत्रालय के भांति एक ओर मूत्रालय रविशंकर शुक्ल मार्केट शॉप नंबर 15 के सामने बनाए जाने की मांग को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में निगम मुख्य कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि भिलाई नगर निगम द्वारा पार्षद निधि राशि से भिलाई के वार्ड 38 रवि शंकर शुक्ल मार्केट में पानी निकासी नाली के ऊपर मूत्रालय बनाने का कार्य चल रहा है। निर्माण हो रहे मूत्रालय कार्य स्थल के सामने देवी देवता का वास करने वाले पेड़ होने के अलावा व्यापारी की ओर से लिखित आपत्ति शिकायत करने के बावजूद कार्य की सहमति भिलाई नगर निगम जोन 4 वार्ड 38 के इंजीनियर चंद्रकांत साहू एवं ईई अधिकारी रवि सिन्हा की ओर से दी गई है।



रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस में पानी निकासी नाली के ऊपर पक्की ढलाई करके पार्षद निधि राशि से मूत्रालय बनाने का कार्य जब किया जा रहा है, जो भिलाई शहर का पहला अजूबा कार्य होगा। मूत्रालय खोली की सुविधा से वंचित बन रहे रवि शंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारी एवं निवासियों ने इस सुविधा को लेने के लिए नियम के तहत पश्चिम दिशा शॉप नंबर 15 के बाजू में सीमेंट के पाइप का टेंपरेरी मूत्रालय खोली होने का कारण दर्शाते हुए बन रहे मूत्रालय स्थल से दूरी के अलावा विवादित स्थल का न होने का कारण को बताते हुए ऑटो स्टैंड के आवागमन करने वाले लोगों की परेशानी को ध्यान को देते हुए वर्तमान में चल रहे मूत्रालय निर्माण कार्य के साथ एक और अतिरिक्त मूत्रालय को बनाने की मांग की गई है। व्यापारी एवं निवासियों ने निगम के पास आर्थिक राशि कम पड़ने सहयोग राशी देने की भी सहमति लिखित रूप से दी गई है। प्रतिनिधि ताल में मुख्य रूप से पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कौशिक, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील , डीपिन लाड , दीपक , मोहन रेड्डी , सुखविंदर सिंह सहित अनेकों मौजूद थे ।